उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल के वायनाड में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इस मानवीय मदद के लिए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है।
राज्यपाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल के वायनाड के भूस्खलन पीड़ितों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपए की सहायता राशि भेजकर उनका दिल जीत लिया है। उन्होंने लिखा है कि उनकी उदारता ने केरल वासियों के मन पर गहरी छाप डाली है। उन्हें यह बोध कराया है कि प्राकृतिक विपदा तो क्षेत्र विशेष के लोगों को प्रभावित करती है, परंतु उसकी पीड़ा समस्त देशवासी महसूस करते हैं।
उन्होंने श्रीमद भागवत गीता के एक श्लोक ‘आत्मौपम्येन सर्वत्र समं पश्यति योSर्जुन, सुखं वा यदि वा दुखं स योगी परमो मतः’ का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का व्यक्तित तौर पर भी आभार जताया है।