सूत्रों के मुताबिक आप के साथ गठबंधन की चर्चाओं से कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला गुट नाराज़
सूत्रो के मुताबिक आप पार्टी को कांग्रेस पेहवा,गुहला चीका ,कलायत,पानीपत ग्रामीण और जींद विधानसभा देने की तैयारी में है
इसी के चलते रणदीप सुरजेवाला के समर्थकों में रोष और नाराज़गी है
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने गृह क्षेत्र कैथल की कलायत,गुहला के साथ जींद और पानीपत ग्रामीण पर जोरदार पैरवी की थी
इसके बाद अब इनमें से कई सीट आप को दिए जाने की चर्चाओं से सुरजेवाला समर्थक नाराज हैं