BCCI Annual Meeting 29 September: बीसीसीआई की वार्षिक बैठक 29 सितंबर को तय की गई है, जो बेंगलुरु में होनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा सचिव जय शाह (Jay Shah) 1 दिसंबर से आईसीसी (ICC) के नए चेयरमैन पद का कार्यभार संभालेंगे.
इस कारण BCCI सचिव का पद खाली होने वाला है और ऐसे में 29 सितंबर की मीटिंग में नए सचिव के नाम पर मुहर लगती है या नहीं, यह देखने योग्य बात होगी.
नए सचिव के लिए होगी स्पेशल मीटिंग
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सभी राज्य क्रिकेट संघों को मीटिंग के लिए नोटिस भेज दिया गया है. कयास लगाए जा रहे थे कि वार्षिक मीटिंग में नए सचिव का चयन किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल यह विषय एजेंडा का हिस्सा नहीं है. चूंकि 29 सितंबर की मीटिंग में नया सचिव सामने नहीं आएगा. इसलिए बीसीसीआई को अब नए सचिव का चयन करने के लिए एक स्पेशल मीटिंग बुलानी पड़ेगी.
18 पन्नों के एजेंडा में नियमित रूप से शामिल मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जैसे कि आईसीसी में प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया जाना चाहिए. चूंकि जय शाह दिसंबर में ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे, ऐसे में बोर्ड को ऐसे उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगानी होगी जो आईसीसी में होने वाली बैठकों से भी परिचित रहे.
BCCI के चेयरमैन की रह सकती है अहम भूमिका
एक गौर करने वाली बात यह भी है कि ये वार्षिक मीटिंग बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के निवास स्थान यानी बेंगलुरु में हो रही है. इस कारण फैसलों में उनकी भूमिका भी काफी अहम रह सकती है. मीटिंग के एजेंडा में आईपीएल के मुद्दों को भी शामिल किया गया है. उसके अलावा एक क्रिकेट समिति, स्टैंडिंग समिति और एक अंपायर समिति बनाए जाने पर भी मीटिंग में विचार संभव है.