पेरिस पैरालंपिक में भारतीय दल का दमदार प्रदर्शन जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर भारतीय एथलीट्स को बधाई दी। उन्होंने पदक विजेता योगेश कथुनिया, सुमित अंतिल, शीतल देवी और राकेश कुमार से बात की।
पेरिस पैरालंपिक में अब तक भारत 15 पदक (तीन स्वर्ण, पांच रजत और सात कांस्य) जीत चुका है और अंक तालिका में 16वें स्थान पर है। इस बार भारतीय दल से उम्मीद है कि वह टोक्यो (19 पदक) का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होंगे।