स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रहे यश धुल दिल की सर्जरी के बाद वापसी कर चुके हैं। उनके कोच राजेश नागर ने पीटीआई को बताया कि एनसीए में अंडर-23 हाई परफॉर्मेंस कैंप के दौरान जब नियमित स्कैन किया गया तो धुल के दिल में एक छोटा सा छेद पाया गया।
कोच ने दिया फिटनेस अपडेट
नागर ने बुधवार को कहा, “यह कोई बड़ी सर्जरी नहीं थी। उन्हें ठीक होने में करीब 10 से 15 दिन लग गए। वह अपने खेल और फिटनेस के मामले में इस समय 100 प्रतिशत नहीं हैं, मैं कहूंगा कि वह लगभग 80 प्रतिशत फिट हैं, लेकिन काफी अच्छे हैं।”
यश धुल दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे हैं। पांच पारियों में उन्होंने 113.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 93 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 52 रन रहा है।
घरेलू क्रिकेट में यश धुल का प्रदर्शन
यश धुल की कप्तानी में 2022 में भारत ने अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया था।
घरेलू क्रिकेट में यश धुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।
इस दौरान 40 पारियों में उन्होंने 44.72 की औसत और 67.42 की स्ट्राइक रेट से 1610 बनाए हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 5 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं।
19 लिस्ट ए मैच की 16 पारियों में उन्होंने 49.00 की औसत और 88.55 की स्ट्राइक रेट से 588 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में उनके नाम 2 अर्धशतक और एक शतक दर्ज है।
टी20 में यश धुल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 19 मैच की 18 पारियों में 588 रन बनाए हैं।
टी20 में उन्होंने 4 फिफ्टी जड़ी हैं।