पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई ‘यूनिफाइड पेंशन स्कीम’ से कर्मचारी संतुष्ट नहीं हैं। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा। कांग्रेस अपने घोषणापत्र में भी बाकायदा इस मांग को शामिल करेगी और प्राथमिकता के आधार पर इसे पूरा किया जाएगा। ओपीएस की मांग को लेकर मिले पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि नई योजना में ना एकमुश्त राशि मिलती और ना ही बुढ़ापे का सहारा पेंशन। हुड्डा ने कहा कि इसीलिए कर्मचारियों की मांग के मद्देनजर कांग्रेस शासित राज्यों ने उन्हें ओपीएस का लाभ देना शुरू किया। अब हरियाणा के कर्मचारियों को भी कांग्रेस सरकार ओपीएस का लाभ देने जा रही है।
हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार पूरी तरह कर्मचारी विरोधी है। उसने हरबार कर्मचारियों की आवाज को लाठी के जोर पर दबाया है। ओपीएस के लिए आंदोलनरत कर्मचारियों को भी पंचकूला में लाठियों से पीटा गया था। इसके अलावा रोडवेज कर्मियों, टीचर्स, गेस्ट टीचर्स, बिजली कर्मचारियों, चिकित्सा कर्मियों, आंगनबाड़ी, मिड-डे-मील वर्कर और आशा वर्कर्स की मांगों को भी पुलिसिया जोर जबरदस्ती के साथ दबाया गया और सरकारी तानाशाही दिखाते हुए उन्हें नौकरी से निकालने का डर दिखाय गया। लेकिन कांग्रेस हरियाणा में ओपीएस लागू करने के साथ-साथ कर्मचारियों व कच्चे कर्मियों की अन्य मांगों पर भी गंभीरता से विचार करते हुए, उनका समाधान निकालेगी।