हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने आखिरकार कपास की खरीद का शेड्यूल जारी कर दिया है. दरअसल, विधानसभा चुनाव घोषित होने से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने के लिए किसानों से वादा किया था, लेकिन जब खरीद की बारी आई तो सरकार ने खरीफ सीजन की आठ फसलों- धान, बाजरा, मक्का, मूंग, मूंगफली, तिल, अरहर और उड़द को ही एमएसपी पर खरीदना शुरू किया और कपास इसमें शामिल नहीं था.
इसके बाद ‘किसान तक’ ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो खबर के बाद सरकार बैकफुट पर आ गई और अधिकारियों ने आनन-फानन में बैठक बुलाई और गुरुवार देर रात सरकार ने बयान जारी करके कहा कि हरियाणा में खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024- 25 के तहत कपास की खरीद 1 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी. केंद सरकार के नियमानुसार, भारतीय कपास निगम के माध्यम से कपास की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी.
कांग्रेस ने भी सैनी सरकार को घेरा था
हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी आफताब अहमद ने इस मुद्दे को लेकर सैनी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. अब ‘किसान तक’ की खबर के बाद डैमेज कंट्रोल शुरू हुआ है और कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू की अध्यक्षता में कपास खरीद की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. डॉ. वुंडरू ने निर्देश दिए कि भारतीय कपास निगम को कपास खरीद प्रक्रिया में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए. भारतीय कपास निगम और हरियाणा सरकार द्वारा खरीद के लिए सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं, जिससे किसानों को फसल खरीद में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी.
कपास के लिए बने 20 खरीद केंद्र
बैठक में बताया गया कि हरियाणा में कपास की दो किस्में प्रमुख हैं. जिनमें मीडियम लॉन्ग स्टेपल 26.5- 27.0 और लॉन्ग स्टेपल 27.5-28.5 शामिल हैं, जिनकी खरीद की जानी है. कपास के लिए प्रदेश भर में 20 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. जिला भिवानी में सिवानी, डिगावा व भिवानी, जिला चरखी दादरी में चरखी दादरी, जिला फतेहाबाद में भाटू, भुना व फतेहाबाद, जिला हिसार में आदमपुर, बरवाला, हांसी, हिसार व उकलाना, जिला जींद में उचाना, जिला कैथल में कलायत, जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल, जिला रोहतक में महम तथा जिला सिरसा में ऐलनाबाद, कालांवाली व सिरसा में खरीद केंद्र खोले गए हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी
खरीद के लिए मंडियों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. किसानों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला के कार्यालय में हेल्पलाइन (1800-180-2600) शुरू की गई है. जिस पर खरीद व्यवस्था की जानकारी के लिए फोन किया जा सकता है. जैसे अगर किसानों को यह पता करना है कि मक्का या उड़द की खरीद किस मंडी में होगी तो उसकी जानकारी यहां से मिल जाएगी.