Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा में कुछ महीने पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. अब उनको राज्यसभा सदस्य चुने जाने की चर्चाएं तेज हो गई है.
हरियाणा में कल बुधवार को राज्यसभा चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है. उससे पहले आज बीजेपी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है. ऐसे में किरण चौधरी का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है.
हालांकि चंर्चाए कुलदीप बिश्नोई के नाम की भी हो रही है. लेकिन इसके बावजूद 19 महीने के लिए खाली हुई राज्यसभा की सीट पर किरण चौधरी के नाम पर मुहर लगने की पूरी संभावना है. किरण चौधरी के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है.
कांग्रेस नहीं उतार रही कोई उम्मीदवार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही राज्यसभा सीट के लिए कोई उम्मीदवार न उतारने की बात कह चुके हैं. उनकी तरफ से कहा गया था कि पार्टी के पास विधायकों की संख्या कम होने की वजह से वो अपनी तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं उतारने वाले हैं. वहीं दूसरी पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला कांग्रेस पर प्रत्याशी उतारने के लिए लगातार दवाब बना रहे हैं.
2026 तक है राज्यसभा सीट का कार्यकाल
बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की पांच सीटें है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा अब राज्यसभा सांसद से लोकसभा सांसद बन चुके हैं. इसकी वजह से राज्ससभा की एक सीट खाली हुई थी. दीपेंद्र सिंह हुड्डा का राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक का बचा था. ऐसे में कार्यकाल का समय एक साल से अधिक होने की वजह से भारतीय चुनाव आयोग द्वारा इस सीट पर उपचुनाव करवाया जा रहा है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है. कल 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं. 27 अगस्त को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. 3 सितंबर को राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग होगी और उसकी दिन रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.