नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu,) आज दिल्ली (Delhi) दौरे पर हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (Prime minister narendra Modi & home minister Amit shah) से उनके आवास पर मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार वो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलकात करेंगे। सीएम चंद्रबाबू नायडू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रदेश के आवश्यक मुद्दों को रखेंगे। राजग की प्रमुख भागीदार तेदेपा कर्ज में डूबे आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए केंद्रीय सहायता और समर्थन की मांग कर रही है। केंद्र ने राज्य की नई राजधानी के विकास के लिए केंद्रीय बजट में 15000 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार दिल्ली पहुंचे हैं। शनिवार को उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलने की संभावना है। आंध्रप्रदेश की बिगड़े स्थिति को सुधारने के लिए सीएम चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात बेहद खास है। प्रदेश की आर्थिक हालात सुधारने और प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए सीएम का दिल्ली दौरा काफी मुद्दों को लेकर अहम माना जा रहा है। बता दें कि पिछले आम बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार और आंध्रप्रदेश को प्राथमिकता दी थी।
राजग की प्रमुख भागीदार तेदेपा कर्ज में डूबे आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए केंद्रीय सहायता और समर्थन की मांग कर रही है। केंद्र ने राज्य की नई राजधानी के विकास के लिए केंद्रीय बजट में 15,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है। इससे पहले नायडू केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल (CR Patil) से मुलाकात की। इस दौरान पोलावरम सिंचाई परियोजना (Polavaram Irrigation Project) को पूरा करने में तेजी लाने के तरीकों पर चर्चा की। गोदावरी नदी पर बन रहे बांध की डायाफ्राम दीवार के क्षतिग्रस्त होने के कारण परियोजना में देरी हो रही है।