*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में कैथल की जनता को संबोधित करते हुए कहा*
हर जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रदेशवासियों को बधाई
आज के कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में लगाए जा रहे हैं 51 लाख पौधे
करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय वन महोत्स्व के दौरान लगाए गए 30 हज़ार पौधे
अब तक हरियाणा में 1 करोड़ 60 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में ऑक्सी वन लगाने का भी लिया निर्णय
पौधों की रक्षा के लिए हर वन मित्र को मिलेंगे 20 रुपए प्रति पौधा
2014 से ही हमने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए कार्य किया
इससे पहले की सरकारों ने केवल भाई भतीजावाद और अपने इलाक़े का विकास किया
आज सरकारी नौकरी पाने के लिए आम लोगों को किसी नेता के चक्कर नहीं काटने पड़ते
योग्यता के आधार पर बिना पर्ची बिना खर्ची के ग़रीब परिवारों के बाद परिवार को मिल रही हैं नौकरी
हमारी सरकार ने ग़रीब व्यक्ति को घर के लिए उसके प्लॉट का क़ब्ज़ा भी दिया और कागज भी
हर घर हर गृहिणी पोर्टल के ज़रिए 50 लाख के क़रीब परिवार 500 रुपये में गैस सिलेंडर ले पाएंगे
योजना पर हरियाणा सरकार 1500 करोड़ रूपये सालाना खर्च करेगी- मुख्यमंत्री
*मुख्यमंत्री ने की प्रदेश के हर व्यक्ति से एक पेड़ लगाने की अपील*