इनेलो पार्टी की तरफ से पीएसी के सदस्य पूर्व डीजीपी एमएस मलिक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। बैठक के दौरान इनेलो प्रतिनिधिमंडल ने जरूरी मुद्दों को प्रमुख्ता से उठाते हुए चुनाव आयोग द्वारा 85 साल के बुजुर्ग को घर पर वोट डालने की सुविधा को घटा कर 80 साल उम्र करने और बुजुर्गों, विकलांगों के लिए पोलिंग बूथ को उनके घर के नजदीक करने की की मांग रखी। ईवीएम मशीन पर अधिक बटन होने के कारण ग्रामीण तबके के जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं उनको ट्रेनिंग देकर जागरूक करने, सभी मतदाताओं को वोटिंग के दिन से पहले मतदाता सूची उपलब्ध करवाना, 17ए और 17सी जो कि पोलिंग और उसके बाद मतगणना के वोटों के मिलान में लाखों वोटों का अंतर आता है उसे ठीक करने और 25 सितंबर को जननायक देवीलाल के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले सम्मान दिवस रैली में होने वाले खर्चों को चुनावी खर्च से बाहर करने और रैली पर आचार संहिता के नियम लागू न करने की मांग रखी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गौर से सुना और उनको लागू करने के लिए इस पर विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया।
विधानसभा चुनावों को लेकर इनेलो ने मंगलवार को राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक डबवाली रोड़ स्थित इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला के निवास स्थान पर होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।