विनेश फोगाट हमारी बेटी है हमे नाज है हमारी बेटी पर उसके होंसले को हम कम नही होने देंगे
सिल्वर मेडल की सुविधाएं विनेश फोगाट को दी जाएगी
मनू भाकर और सरबजीत जिसने हरियाणा और देश का नाम रोशन किया है उनको भी बधाई कल दोनो सीएम आवास चण्डीगढ़ आएंगे
नायब सिंह सैनी ने कहा भूपेंद्र हुड्डा और विपक्ष के लोग हर वर्ग के अंदर राजनीति घुसाते है
मैं यह कहना चाहूंगा वह राजनीति से दूर रहे हमारी पॉलिसी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने का काम कर रही है
भूपेंद्र हुड्डा राज्य और केंद्र में सरकार थी तब क्यों नही स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू किया।बल्कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट को डस्टबिन में डालने का काम किया यह सिर्फ झूठ फैला सकते है– सीएम
गीता और बबीता फौगाट को भी भूपेंद्र हुड्डा को अपने कार्यकाल के दौरान सुविधाएं देनी चाहिए थी– सीएम