Mahant Kanak Bihari Das News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपए दान करने वाले महंत के बैंक खाते से 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसका आरोप साध्वी लक्ष्मीदास पर लगा है।
12 जुलाई को छिंदवाड़ा के चौरई थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू हो गई है। इस बीच कोर्ट से उनकी अग्रिम जमानत खारिज हो गई है।
अग्रिम जमानत खारिज
कनकधाम आश्रम के महंत कनकबिहारी दास की मृत्यु के बाद उनके बैंक अकाउंट से 90 लाख रुपए की बड़ी राशि की हेराफेरी की गई है। पुलिस जांच के बीच साध्वी ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी।
जिसमें उन्होंने कहा था कि महंत कनकबिहारी दास ने उसे बैंक अकाउंट का नॉमिनी बनाया था। सुनवाई के दौरान कोर्ट में बैंक के दस्तावेज पेश किए गए। जिसमें खुलासा हुआ कि कनकबिहारी दास ने किसी को नॉमिनी नहीं बनाया था।
दो बार में निकाले 90 लाख
पुलिस की ओर से कोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक साध्वी लक्ष्मीदास (रीना रघुवंशी) ने स्वर्गीय महंत के बैंक खाते से 56 लाख रुपए भोपाल के यस बैंक में अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए। इसी के साथ 34 लाख रुपए अपने करीबियों के अकाउंट में भेजे।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार भोपाल निवासी रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मीदास ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की और खाते में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर नेट बैंकिंग के जरिए खाते से पैसे निकाल लिए।
कोर्ट में चल रहा उत्तराधिकारी का केस
बता दें कि महंत कनक बिहारी दास के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर केस कोर्ट में चल रहा है। वहीं श्याम बाबा भी खुद को महंत कनक बिहारी दास का उत्तराधिकारी मान रहे हैं। दूसरी तरफ साध्वी की ओर से एक कॉपी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने खुद को उत्तराधिकारी बनाया है। मालूम हो कि महंत कनक बिहारी दास का 17 अप्रैल 2023 को सड़क हादसे में निधन हो गया था।