शनिवार को रोहतक पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया ने कहा है कि कांग्रेस के राज में देश की अर्थव्यवस्था लकवाग्रस्त थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को दुनिया में आर्थिक ताकत बनाने का काम किया। उन्होंने सरकार के बजट को विकसित भारत का बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की 141 करोड़ जनता के सपनों को पूरा करेगा। यह बजट भारत को सशक्त, शक्तिशाली, स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर बनाने का बजट है। श्रीमती बांभणिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस वर्षों में देश की लकवाग्रस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लेकर आए हैं और भारत को दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत वाला देश बनाया। पीएम मोदी आने वाले पांच सालों में भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाएंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया रोहतक में भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बजट को लेकर बातचीत कर रही थी।
निमुबेन बांभणिया ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट युवाओं, महिलाओं, अन्नदाता और गरीबों को सुविधाएं देने वाला बजट है। बजट मुख्य रूप से कृषि, रोजगार, युवा, सामाजिक कल्याण, मैन्यूफैक्चरिंग, सर्विसिंग, ऊर्जा, शहरी और ग्रामीण विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, सुरक्षा इन 9 बिंदुओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कृषि हरियाणा की इकोनॉमी में महत्वपूर्ण सेक्टर है। हरियाणा की अर्थव्यवस्था में 50 प्रतिशत योगदान कृषि का है। बजट में किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं जिनका लाभ किसानों को मिलेगा। सरसों व तिलहन की खेती करने वाले किसानों को काफी लाभ इस बजट से मिलने वाला है। मोदी सरकार का लक्ष्य अगले दो वर्षों में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती में शामिल करने का है। सरकार ने इसके लिए 5906 एकड़ जमीन को प्राकृतिक खेती के तहत लाने का काम किया है।
भाजपा सरकार 20 लाख युवाओं को हुनरमंद बनाएगी
बजट पर बोलते हुए श्रीमती बांभणिया ने कहा कि भाजपा सरकार का ध्यान अगले पांच सालों में 20 लाख युवाओं को हुनमंद बनाने पर भी है। आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा और युवाओं को स्किल की शिक्षा दी जाएगी। उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को 10 लाख रुपये तक के ऋण की व्यवस्था भी इस बजट में की गई है। बजट में मोदी सरकार ने पांच साल में 4 करोड़ 10 लाख युवाओं को रोजगार देने और युवाओं को ट्रेंड करने के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान किया है।
हरियाणा के 50 लाख 87 हजार युवाओं को मिला है मुद्रा योजना का लाभ
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में समाज के हर वर्ग का जीवन स्तर अच्छा हो इसके लिए सरकार ने अनेकों योजनाएं बनाई हैं। पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्वनिधि, स्टैंअप इंडिया जैसी योजनाओं का गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत और रोहतक के कारीगरों को काफी मदद मिल रही है। मोदी सरकार ने मैन्यूफैक्चरिंग क्रैडिट गारंटी की घोषणा की है इससे हरियाणा के पानीपत, करनाल, फरीदाबाद जैसे मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र को काफी सहायता मिलेगी। छोटे उद्योगों को मिलने वाली मुद्रा योजना का दायरा भी बढ़ाकर 20 लाख कर दिया है। पीएम मुद्रा के तहत अब तक हरियाणा के 50 लाख 87 हजार युवाओं को लाभ मिल चुका है।
1 करोड़ घरों को 300 युनिट तक बिजली फ्री देने का लक्ष्य
निमुबेन बांभणिया ने कहा कि मोदी सरकार ने एक करोड़ घरों को 300 युनिट फ्री बिजली देने का संकल्प बजट में लिया है। हमारी सरकार ने शहरी व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सड़क योजना का चौथा चरण शुरू कर दिया है। 25 हजार बस्तियों को सड़कों के माध्यम से शहरों से जोड़ना है। हरियाणा में पहले ही 2500 किलोमीटर से अधिक सड़कें बन चुकी हैं। वहीं शिक्षा किसी भी देश और राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। सरकार का ध्यान बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके पोषण पर भी है।
हरियाणा के जवानों पर देश को गर्व है
श्रीमती बांभणिया ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हरियाण में काफी तेज गति से काम हो रहा है। रेलवे और सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में रेलवे नेटवर्क मजबूत हुआ है। सिंगल ट्रैक को डबल किया गया है। हरियाणा में खाटूवास-नारनौल और बवानी खेड़ा के बीच रेलवे ट्रैक को डबल कराने के लिए सरकार ने 726 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त हुआ है। मोदी सरकार देश की सुरक्षा और सुरक्षाबलों की गरिमा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। रक्षा बजट के लिए सरकार ने 6 लाख 82 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। हरियाणा की प्रशंसा करते हुए निमुबेन बांभणिया ने कहा कि हरियाणा की आबादी देश की आबादी का 2.9 प्रतिशत है फिर भी हरियाणा के जवानों की देश की सुरक्षा में भागीदारी 5 से 7 प्रतिशत है जिस पर पूरे देश को गर्व है।