UP Politics: लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. लोकसभा में अच्छे परिणाम नहीं आने के बाद से लगातार बीजेपी नेता एक दूसरे के ऊपर हार का जिम्मा लगा रहे है.
वहीं यूपी के दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच कथित तौर पर आपसी खींचतान बढ़ते ही जा रही है. इन सबके बीच गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बीजेपी मुझे आगे मौका नहीं देगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं जानता हूं कि पार्टी मुझे आगे मौका नहीं देगी. हम ऐसे ही टहलते रहेंगे भैया. मुझे मुंगेरीलाल का सपना देखना नहीं आता. सीएम और डिप्टी सीएम बनने का अगर ऑफर मिलेगा इस सवाल पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि अच्छी बात है.
जब समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे थे दोनों डिप्टी सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के बीच तथाकथित तकरार की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में सीएम योगी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के शामिल न होने पर भारतीय जनता पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना था. लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा करने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के कई जगहों पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें दोनों डिप्टी सीएम नहीं पहुंचे थे.
‘संगठन सदा बड़ा है और रहेगा’
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि यूपी में सब अच्छा है. संगठन सदा बड़ा है और रहेगा. पार्टी में सब ठीक है. कार्यकर्ता भी सदा बड़ा रहेगा. इस दौरान उनके बगल में बैठे भूपेंद्र चौधरी भी मुस्कुराते हुए नजर आए थे. जिस अंदाज में केशव प्रसाद ने सब कुछ ठीक होने की बात कही, उससे ये लगने लगा है कि पार्टी में मची अंतर्कलह खत्म हो गई है और अब वह एकजुट होने लगी है.