UP News: दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद यूपी सरकार भी अपने यहां चल रही बेसमेंट की गतिविधियों को लेकर अलर्ट हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर या बेसमेंट निर्माण के लिए गाइडलाइन जारी की है.
उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने प्रदेश भर के विकास प्राधिकरणों को निर्देश देते हुए सभी बेसमेंट में अवैध गतिविधियों को रोकने को कहा है.
आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश के समय में बेसमेंट की खुदाई ना हो या अति आवश्यक स्थिति में सुरक्षा के साथ ही खुदाई का काम करने की अपील की गई है. वहीं अगर कोई हादसा होता है तो संबंधित अफसर की जवाब देही तय करने का भी निर्देश दिया गया है.नितिन रमेश गोकर्ण के द्वारा जारी यह पत्र उत्तर प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरण, सभी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण और सभी विनियमित क्षेत्र के सक्षम अधिकारियों को भेजा गया है. जिससे सब अपने-अपने यहां चल रही ऐसी गतिविधियों को देखें और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग कर सके.
बारिश खत्म होने के बाद ही कही भी खुदाई हो
वहीं ऐसी जगह को भी चिन्हित किया जाए जहां बिना मानचित्र पास कराए काम चल रहा है या मानचित्र के अनुरूप काम नहीं हो रहा है. उनकी विरुद्ध कार्रवाई की जाए. वहीं जिन जगहों पर नक्शा स्वीकृत हो गया है. वहां बारिश के महीने में खुदाई ना हो यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके अलावा अगर किसी जगह पर मजबूरी वश बारिश में खुदाई करनी भी पड़ रही है तो इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी हाल में जान माल का खतरा न हो और जब बारिश खत्म होने के बाद भी कहीं भी खुदाई होती है. तब भी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाए. जिससे कि किसी भी हाल में किसी भी व्यक्ति को जान माल का खतरा न हो.