Delhi Rau’s IAS Centre Row: राजधानी दिल्ली के कोचिंग हब ओल्ड राजेंद्र नगर में शुक्रवार (27 जुलाई) रात को हुए हादसे के बाद छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है। IAS की तैयारी कर रहे तीन होनहार छात्रों की कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद छात्रों का आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है, जिनके साथ पुलिस-प्रशासन की बातचीत जारी है।
इस बीच डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने घटना का अपडेट साझा करते हुए कहा कि इस मामले में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कोचिंग मालिक और को-ऑर्डिनेटर पहले ही गिरफ्तार
मालूम हो कि RAU’S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में अचानक पानी भरने की वजह से छात्र निकल नहीं पाए, जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
थार ऑनर को भी किया गिरफ्तार
वहीं अब गिरफ्तार किए गए लोगों में बेसमेंट के मालिक और एक व्यक्ति शामिल है, जिसने वाहन से बिल्डिंग के गेट को नुकसान पहुंचाया था। दरअसल, पुलिस ने उस ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है, जो थार लेकर मौके से गुजरा था। कार की स्पीड की वजह से ही प्रेशर आया और पानी बिल्डिंग में घुसा था।
सोमवार को जिन पांच लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं, उनमें बिल्डिंग मालिक के बेटे समेत चार रिश्तेदार हैं। वहीं एक कार का मालिक भी है।
जानिए डीसीपी सेंट्रल ने क्या कहा?
डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, “बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि करने की कोई अनुमति नहीं थी। हमने एमसीडी से कुछ जानकारी मांगी है, और हम उनकी भूमिका की भी जांच करेंगे। सभी एंगल से जांच चल रही है। इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।”
कोचिंग के पास बुलडोजर एक्शन
इधर, 3 छात्रों की मौत के बाद प्रशासन ने भी एक्शन शुरू कर दिया है। कोचिंग के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए 5 बुलडोजर पहुंचे, जहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। वहीं प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही सहायक इंजीनियर को भी सस्पेंड कर दिया गया है।