मुख्यमंत्री नायब सिंह का संबोधन
ब्रह्माजी के पुत्र महाराज दक्ष प्रजापति की जयंती पर आप सभी को बधाई
विश्व को सबसे पहली बार कला महाराज दक्ष से मिली
आज में राखीगड़ी में जब खुदाई की गई तो उस वक़्त हमारी कलाकारी के अवशेष आज तक मिलते हैं
केंद्र सरकार ने क्रीमीलेयर की सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपया किया,जिसको प्रदेश में भी हमने लागू किया
बैकलॉग हमारा हक़ है जिसको सरकार पूरी निष्ठा के साथ भरने का कार्य करेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने OBC आयोग बनाकर उसको संवैधानिक शक्तियाँ प्रदान की
विपक्ष बताएँ कि उन्होंने OBC वर्ग के लिए क्या काम किए
पंचायत में 8 फ़ीसदी अधिक का आरक्षण देकर हमने पिछड़ा वर्ग की भागीदारी बढ़ाने का कार्य किया
हमारे समाज के युवाओं के लिए 15 हज़ार रुपया के देश में और विदेश में 20 हज़ार रुपया की पढ़ाई में की जा रही है मदद
नॉन रिफंडेबल फ़ीस की पूर्ति और 1,80,000 रुपये से कम परिवार वाले परिवारों की बच्चियों के कॉलेज फ़ीस तक माफ़ की गई
प्रदेश में बिना पर्ची बिना ख़र्ची के पक्षपात और भेदभाव रहित नौकरी जा रहा था हमने किया
हैप्पी योजना के तहत ग़रीब परिवारों के प्रति सदस्य को प्रति वर्ष 1 हज़ार किलोमीटर मुफ़्त बस योजना का लाभ दिया
दो किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन वाले परिवारों का सरचार्ज माफ़ किया गया
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत 1 लाख घरों में लगाए जा रहे हैं सोलर पैनल
माटी कला बोर्ड और केश कला बोर्ड बनाकर पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य किया
गंगवा रोड पर अर्बन हेल्थ सेंटर PWD द्वारा राजगढ़ बाईपास और छह किलोमीटर के मार्केटिंग बोर्ड ने सड़क को मुख्यमंत्री ने दी मंज़ूरी
गुरु दक्ष ITI के पास पानी के लिए स्पेशल पाइपलाइन,कुम्हार धर्मशाला को 21 लाख रुपया, गुरू दक्ष ITI को 21 लाख रुपया और आर्य नगर में ई लाइब्रेरी की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
फ़तेहाबाद में कुम्हार धर्मशाला के लिए ज़मीन कलेक्ट्रेट के हिसाब से मुहैया कराई जाएगी
गुरू दक्ष ITI में सोलर पैनल लगाए जाएंगे
कैमरी और आर्य नगर को जल्द ही नॉर्म पूरा होते ही महाग्राम में शामिल किया जाएगा