गुरुग्राम में M3M की 300 करोड़ की 88.29 एकड़ ज़मीन अटैच की है
M3M के प्रोमोटर बंसत और रूप कुमार बंसल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में कमर्शियल कॉलोनी बनाने के लिये 10.35 एकड़ जमीन गलत तरीके से ली थी
इसके बाद इस ज़मीन को कंपनी को 726 करोड़ में को बेच दिया था
काबिलेगौर है इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ पहले ही ED ने मामला दर्ज किया हुआ हैं