Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी अभी से तेज है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाविकास अघाड़ी (MVA) की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है.
उन्होंने कहा, ”लोकसभा चुनाव में हमने 31 सीटें जीती है. चार सीट हम बहुत ही कम मार्जिन से हारे हैं. विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यानि महाविकास अघाड़ी 280 सीटें जीतने जा रही हैं.” महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं.