कांग्रेस के विधायक राव दान सिंह के आवास पर चल रही ईडी की रेड
हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान
ईडी स्वंत्रन्त संस्था है ईडी के पास तथ्य होते है उनके आधार पर होती है रेड
कांग्रेस नेताओं की तरफ से ईडी की रेड पर उठाए जा रहे सवाल पर बोले कंवरपाल गुर्जर ने विपक्ष पर किया पलटवार जिसके खिलाफ सबूत मिलेंगे उसी के खिलाफ होगी रेड
हरियाणा के पिंजौर में सेब मंडी के पहले फेज की शूरूवात पर बोले कृषि मंत्री
सेब मंडी में हिमाचल की 14 और जम्मू कश्मीर की 4 जगहों से सेब यहां आएंगे
23 स्थानों में देश की जगह जबकि एक बांग्लादेश में सप्लाई होगी
इसके अलावा कुछ ऐसे उत्पाद जो कि हरियाणा के मोरनी के लोगों को काफी पसंद है वह भी दूर तक पहुचेंगे
कुमारी शैलजा के तरफ से दिए गए एक ही परिवार को पावर से होने वाले नुकसान के बयान पर कंवरपाल गुर्जर का पलटवार
कुमारी शैलजा का जो बयान है निश्चित तौर पर उन्होंने सोच समझ कर दिया होगा