CM Yogi adityanath News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी के अंदर काफी हलचल देखने को मिल रही है। राज्य की योगी सरकार और बीजेपी संगठन चुनावी में खराब प्रदर्शन को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। इसी बीच पिछले कुछ दिनों से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयानों ने भी हलचल मचा रखी है।
भाजपा के भीतर ताबड़तोड़ बैठक-मुलाकातों का दौर जारी है। जहां एक और आज सीएम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल से शाम 6 बजे मुलाकात करने वाले हैं। वहीं कल देर रात केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। पिछले कुछ घंटों में दोनों की यह दूसरी मुलाकात थी।
इन मुलाकातों के बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश संगठन में भी बड़ा बदलाव संभव है। ये बदलाव विधानसभा उपचुनाव के बाद होंगे। माना जा रहा कि, बीजेपी आलाकमान केशव प्रसाद मौर्य को कोई बड़ी जिम्मेदारी देना वाला है। हालांकि ये भी चर्चाएं हैं कि, राज्य में सीएम नहीं बदला जाएगा।
केशव प्रसाद के बदले-बदले अंदाज
बता दें कि पिछले कुछ समय से केशव प्रसाद मौर्य लगातार अपने भाषणों में संगठन को सरकार से बड़ा बता रहे हैं। जिसके ये मायने निकाले जा रहे हैं कि, राज्य में पार्टी और सरकार के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कई मौकों पर सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य एक साथ भी नजर नहीं आए हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थाी।
इसके अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी नड्डा से मिले थे। जिसके माना जा रहा है कि इस मीटिंग में पार्टी की अंदरुनी गुटबाजी, लोकसभा चुनाव में झटका, संगठन में संभावित बदलाव, सरकार की नई तस्वीर जैसे मुद्दों पर बात हुई है। पार्टी लगातार उठ रही सरकार के खिलाफ आवाजों को शांत करने की कोशिश कर रही है। जो पार्टी के प्रतिष्ठा के लिए अच्छा नहीं है।
विधानसभा उपचुनाव को लेकर ताबड़तोड़ बैठकें
वहीं विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बैठक बुलाई है। इसमें सभी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रभारी बनाए गए मंत्री शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे न मिलने के बाद बीजेपी इस उपचुनाव में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है। जिसके लिए कई बड़े चेहरों को भी मीटिंग में बुलाया गया है।
इस बैठक में कटेहरी सीट के प्रभारी जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, करहल सीट के प्रभारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, फूलपुर के प्रभारी एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सीसामऊ सीट के प्रभारी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मिल्कीपुर के प्रभारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मझवां के प्रभारी श्रम मंत्री अनिल राजभर और संजय निषाद शामिल हो रहे हैं।
हर सीट पर तीन मंत्री
हर सीट पर तीन-तीन मंत्रियों के अलावा संगठन से एक-एक पदाधिकारी की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में सीएम मंत्रियों से फीडबैक लेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।