केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दक्षिणी हरियाणा की जनता की ओर से श्री अमित शाह का स्वागत किया और कहा कि यहां के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सभी सीटें भाजपा के पक्ष में दी हैं और यहां के ओबीसी व बीसी वर्ग ने शुरू से ही भाजपा को पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला के लोगों को सरकार ने भी पूरा सहयोग किया है। राव इंद्रजीत ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए आयोग का गठन करते हुए सार्थक कदम उठाए हैं।
हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण को मिशन मोड़ में शुरू किया है और हरियाणा सरकार केंद्र की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग का कल्याण करते हुए जनहितकारी नीतियों को क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा उठाये जा रहे कल्याणकारी कदमों पर सभी का आभार व्यक्त किया।