जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि आज देश की जनता भाजपा से दुखी होकर बीजेपी को पूरी तरह से नकार रही है और यह बात देश में हुए उपचुनावों के परिणाम से साबित होती है। उन्होंने कहा कि कभी 75 पार, तो कभी 400 पार का नारा देने वाली भाजपा को जनता आईना दिखा चुकी है। अजय चौटाला रविवार को पलवल और सोनीपत में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने यह भी कहा कि जनता पूर्व कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार और भेदभाव को भी नहीं भूली है और न ही कभी भूल सकती।
इससे पहले जेजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जेजेपी की जनहितैषी नीतियों व कार्यों को लेकर जाएंगे और मौजूदा भाजपा सरकार की कमियों को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि विरोधियों द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार का भी जेजेपी जवाब देगी। अजय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जेजेपी 20 जुलाई तक सभी जिलों में अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव करके फील्ड में उतार देगी। इसके बाद जेजेपी संगठन नवनिर्माण पर फोकस करेगी और अगस्त माह से प्रत्येक गांव, शहर में पार्टी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे।
डॉ अजय सिंह चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जेजेपी में अनुभवी व मेहनती कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने मजबूत कार्यकर्ताओं की बदौलत बेहद कम समय में कई मुकाम हासिल किए है। डॉ चौटाला ने कहा कि हर चुनौती को पार पाने के लिए जेजेपी को संघर्ष विरासत में मिला है, इसलिए संघर्ष करके बदलाव लाना जेजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनती फौज जानती है।