Amit Shah join ek plant tree : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्यमित्र भार्गव समेत जिले के कई छोटे-बड़े भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शाह इंदौर एयरपोर्ट से पित्र पर्वत के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद गृहमंत्री शाह रेवती रेंज पहुंचे और उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। आपको बता दें कि आज इंदौर शहर अलग अलग इलाकों में कुल 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। शाह ने परिसर में पीपल का पौधा रोपित किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस
इसके बाद जीएसीसी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअल शुभारंभ किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के तहत बनाए गए कॉलेज देश के सभी जिलों की तरह मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में शुरु किए जा रहे हैं। आज इनका शुभारंभ प्रदेशभर में गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं।
एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल होने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार दोपहर इंदौर पहुंचे। शाह विमानतल से सीधे पित्र पर्वत पहुंचे, यहां हनुमान मंदिर में 21 पुजारियों की मौजूदगी में पूजा की,और विशालकाय हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन किए, इस दौरान यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी,राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, प्रदेश प्रभारी महेंद्र उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे।
इंदौर में बनने जा रहा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंदौर में बनने जा रहा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंदौर में आज शंखनाद के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ हो गया है। इसी अभियान के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपनी मां के नाम एक पौधा रोपित किया है। बता दें कि इस विशेष अभियान के तहत 24 घंटों के दौरान करीब 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई वरिष्ठ मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद हैं।
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में बनाए गए ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का शुभारंभ भी कर दिया है। इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में इसका कार्यक्रम चल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में स्थित इन 55 कॉलेजों को कुल 336 करोड़ रुपए खर्च कर बनाया गया है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अधोसंरचना विकास, भवन विस्तार, लैब उपकरण, पुस्तकालय, खेल की सुविधाएं मौजूद हैं।
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से जुड़ी खास बातें
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 1845 शैक्षणिक और 387 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती होगी। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर संस्कृत, बायो-टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस जैसे नवीन विषय शामिल किये गए। एविएशन सेक्टर स्किल कांउसिल के माध्यम से 3 से 4 माह के 7 सर्टिफिकेट कोर्स संचालित होंगे। नई शिक्षा नीति के तहत पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत हो रही है।