राज्यस्तरीय पंचायत सम्मेलन अयोजियत
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन*
मुझे खुशी है अभी हम 10 रोज पहले मिले थे और आज फिर आपके समक्ष है
आपकी मांग को पूरा करते हुए मैने कहा था जल्द ही आपको बुलाने वाले है
मैने आपको कहा था गेद आपके पाले में है जो भी आपकी मांग होगी उसको पूरा करेगे
एक समय ऐसा था घोषणा की जाती थी की 5 लाख रुपए आयेगे उसके बाद उसका गुणगान सारे कार्यकाल में करते थे
पंचायतों को 2014 से पहले 600 करोड़ का बजट था, आज 7500 करोड़ रुपयों का बजट पंचायतों का है– सीएम
पीएम मोदी की सोच है हमने विकसित राष्ट्र बनाना है, उसके लिए अगर मेरा गांव, जिला, प्रदेश विकसित होगा तभी मेरा देश विकसित होगा– सीएम
सरपंचों और सरकार का नाता उंगली और नाखून का नाता है
आप सभी अपने गांव के विकास के लिए रोडमैप तैयार कर ले पैसे की कोई कमी नही है, जितना आप विकास कार्यों में खर्च करेगे उतना और अधिक आपको देने का काम करेगे– सीएम
हमारी सरकार की यही इच्छा थी कि हम सरपंचों के बीच में जायेगे, लेकिन कुछ विधायक और मंत्री व्यवस्तता के चलाते नही पहुंच पाए– सीएम
सरपंचों की पॉवर 21 लाख रूपये की की है ताकि आप सभी बिना किसी रोक टोक के यह काम आप करवा सके– सीएम
हम चाहते है सरपंचों के ऊपर कोई उंगली न उठाए, अगर कोई निर्णय लिए भी गए है तो वह आपकी भलाई में ही लिए गए है– सीएम
पहले भी यह लिमिट 5 लाख थी जिसे हमने अब बढ़ाकर 21 लाख किया– सीएम
सरपंच को अगर पंचायत के किसी कार्य को लेकर न्यायलय में जान हो तो उसमे भी बदलाव किया है– सीएम
गांव के अंदर पूर्व की सरकारें एक दुकान समझ काम करती थी– सीएम
मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर 118 करोड़ 47 लाख रूपयो की राशि गांव सरपंचों को देने का काम किया– सीएम
हर गांव में कम्युनिटी सेंटर बने इस दिशा में काम कर रहे है– सीएम
हमारी सरकार ने पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर भी देनें का काम किया– सीएम
सरपंचों के सम्मान में हमने कोई कमी नही छोड़ी, हमने कहा था गांव के अंदर कोई कार्यक्रम होगा तो सरपंच डीसी के साथ बैठेगा– सीएम
अंतर जिला परिषदों का भी गठन किया है इसका विकास के कार्यों में बहुत लाभ मिलेगा
कुछ सरपंचों ने हमे जो कहा था, परंतु आज मै यह कह सकता हु की 2400 करोड़ रुपया देने का काम किया– सीएम
900 करोड़ शहरो और गांव के विकास के लिए खर्च होगा। कुल मिलाकर यह 1800 करोड़ खर्च होगा– सीएम
एससी/बीसी के लिए गांव में चौपाल बनाने केलिए 118 करोड़ रुपयों की राशि जारी की है– सीएम
492 करोड़ की राशि जारी करता हु जो सरपंचों के खाते जाएगी– सीएम
4 जून 2019 से पहली बार सरपंचों को पेंशन देने का काम शुरू किया– सीएम
सरपंचों की पेंशन डेढ़ गुना ज्यादा दी जाएगी
अब 3 हजार पेंशन की गई
सरपंचों का मानदेय अब 5 हजार किया गया है
पंचों का मानदेय अब 1600 किया गया
हर गांव में कम्युनिटी सेंटर बने इस दिशा में काम कर रहे है
हमारी सरकार ने पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर भी देनें का काम किया
सरपंचों के सम्मान में हमने कोई कमी नही छोड़ी, हमने कहा था कि गांव के अंदर कोई कार्यक्रम होगा तो सरपंच डीसी के साथ बैठेगा
अंतर जिला परिषदों का भी गठन किया है इसका विकास के कार्यों में बहुत लाभ मिलेगा
कुछ सरपंचों ने हमे जो कहा था, परंतु आज मै यह कह सकता हु की 2400 करोड़ रुपया देने का काम किया
900 करोड़ शहरो और गांव के विकास के लिए खर्च होगा कुल मिलाकर यह 1800 करोड़ खर्च होगा
एससी/बीसी केलिए गांव में चौपाल बनाने केलिए 118 करोड़ रुपयों की राशि जारी की है
492 करोड़ की राशि जारी करता हूँ जो सरपंचों के खाते जाएगी– सीएम