लोकसभा के नतीजों से गदगद कांग्रेस की नजर इस साल के अंत में होने वाले 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर है. पार्टी को हरियाणा और महाराष्ट्र में जहां 10 साल बाद सत्ता वापसी की उम्मीद है, वहीं झारखंड में भी पार्टी को बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है.
हालांकि, चुनाव और जीत से पहले पार्टी के लिए इन राज्यों में सीट बंटवारा सबसे बड़ी चुनौती है.
2019 के मुकाबले तीनों ही राज्यों में कांग्रेस को लड़ने के लिए इस बार कम सीटें मिल सकती हैं. इसकी 2 वजहे हैं- पहली वजह गठबंधन का बढ़ता कुनबा है तो दूसरी वजह 2024 चुनाव की परफॉर्मेंस है.
ऐसे में इस स्टोरी में आइए जानते हैं, चुनावी राज्यों में कांग्रेस को लड़ने के लिए कितनी सीटें मिल सकती है?
महाराष्ट्र में कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान
2019 में महाराष्ट्र में कांग्रेस शरद पवार की पार्टी एनसीपी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी थी. समझौते के तहत कांग्रेस को 147 सीटें मिली थी. एनसीपी ने 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. 147 सीटों पर लड़ने के बावजूद कांग्रेस की सीटें एनसीपी से कम आई. पार्टी को सिर्फ 44 सीटों पर जीत मिली, जबकि एनसीपी 54 सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब रही.
2019 के मुकाबले इस बार का समीकरण अलग है. गठबंधन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी हिस्सेदार है. बीजेपी के साथ मिलकर शिवसेना ने पिछले चुनाव में 126 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था. इस बार कहा जा रहा है कि तीनों ही दल बराबर-बराबर की सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. अगर यह फॉर्मूला लागू होता है तो कांग्रेस के हिस्से करीब 96 सीटें आ सकती है.
वहीं कांग्रेस को महाराष्ट्र में सपा भी दबाव बना रही है. यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन हिट रहा है. ऐसे में सपा की डिमांड महाराष्ट्र में कम से कम 10 सीटों की है. अगर 6 सीट भी कांग्रेस यहां सपा को देती है तो उसकी सीटों की संख्या 90 के आसपास हो जाएगी, जो पिछले चुनाव से 47 कम है.
हालांकि, कांग्रेस लोकसभा चुनाव के नतीजों से खुश है. पार्टी ने लोकसभा में 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से उसे 16 पर जीत मिली. यही वजह है कि पार्टी कम सीट पर भी इस बार लड़ना चाहती है.
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं, जहां पर सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 145 सीटों पर जीतना जरूरी है. राज्य में महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) का मुकाबला महा विकास अघाडी (कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद) से है.
झारखंड में घट सकती है कांग्रेस की सीटें
2019 के चुनाव में यहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी के साथ मिलकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. समझौते के तहत कांग्रेस को यहां पर 31 सीटें मिली थी. 41 सीटों पर जेएमएम और 7 सीटों पर आरजेडी ने उम्मीदवार उतारे थे.
इस बार झारखंड का भी समीकरण बदला हुआ है. गठबंधन में माले भी हिस्सेदार है और लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर लड़ चुकी है. 2019 के चुनाव में माले 14 सीटों पर लड़ी थी, जिसमें से एक सीट पर उसे जीत मिली थी. माले को चुनाव में 1.15% वोट मिले थे.
माले गठबंधन के तहत इस बार पलामू, गिरिडीह और कोडरमा की कम से कम 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. ऐसे कांग्रेस और जेएमएम को अपने अपने हिस्से की 3-3 सीटें त्याग करनी पड़ सकती है.
झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. यहां पर इंडिया (जेएमएम, कांग्रेस, माले और आरजेडी) का मुकाबला एनडीए (बीजेपी और आजसू) से है.
हरियाणा में क्या होगा, हाईकमान पर नजर
हरियाणा में भी इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. पिछली बार कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर अकेले ही उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन इस बार की तस्वीर अभी साफ नहीं है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आप के साथ समझौता किया था. कांग्रेस को इसमें सफलता भी मिली. पार्टी ने लोकसभा की 10 में से 5 सीटों पर जीत हासिल की.
विधानसभावार देखा जाए तो कांग्रेस को 42 और आप को 4 सीटों पर बढ़त मिली है. बीजेपी ने 44 सीटों पर बढ़त हासिल की. ऐसे में चर्चा है कि क्या कांग्रेस सरकार में आने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी?
आप से गठबंधन का फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है. कांग्रेस और आप का अगर गठबंधन होता है तो पार्टी की सीटें घट सकती हैं. आप हरियाणा में कम से कम 12-15 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
आप के अलावा हरियाणा में सपा के भी कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा है. सपा हरियाणा की 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.