हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने पिंजौर के पास हरियाणा मिनी बस पलटने से हुए हादसे में घायल बच्चों के लिए संवेदना प्रकट की है। उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन और सरकार की विफलता के कारण ही क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है। यहां से गुजरना किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन चालक व परिचालक को सस्पेंड करके पल्ला नहीं झाड़ सकते। आने वाले समय में इसका जवाब जनता वोट की चोट से देगी। यह हादसा बेहद दुखद है। हमें घायलों के प्रति गहरी संवेदना है। कांग्रेस पार्टी घायलों की हर संभव मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के राज में पूरे हरियाणा की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जिसके चलते आए दिन पंचकूला में भी हादसे हो रहे हैं। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से मिनी बसों की हालत खस्ता बनी हुई है। बीजेपी सरकार का आम जन की सुविधाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं है। बीजेपी केवल वोट की राजनीति करती है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी बसों की मरम्मत कराई जाएगी और नई बसों का संचालन किया जाएगा।