*दुष्यंत चौटाला और जेजेपी की तरफ से अपने विधायकों पर कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखने पर भड़के विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा*
*ये दबाव बनाने की राजनीति है, ये सोचते हैं इनके बंधे गुलाम हैं हम, हम बंधे गुलाम थोड़े हैं किसी के: रामनिवास सूरजाखेड़ा*
*दुष्यंत की तरफ से कार्रवाई करने की बात बिल्कुल गलत है, सभी के साथ गलत कर रहे हैं: रामनिवास सूरजाखेड़ा*
पहले जेजेपी भाजपा का गठबंधन था, तब साथ ही थे, हम सरकार ने जो काम किए, वे जनता को बता रहे हैं उसमें बुराई क्या है: रामनिवास सूरजाखेड़ा
चुनाव किस पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे के सवाल पर बोले सूरजाखेड़ा: नरवाना की जनता जो कहेगी उसी का साथ जायेंगे
विपक्ष कहता है सरकार अल्पमत में है, भाजपा कहती है संख्या बल पूरा है, आप किसके साथ हैं? इसके जवाब में बोले रामनिवास सुरजाखेड़ा
*ये तो अंतरात्मा की बात होती हैं, अगर राज्यसभा चुनाव की लिए वोटिंग हुई तो हम सरकार के साथ हैं, ये हमारा मौलिक अधिकार हैं, जिसे अंतरात्मा कहेगी उसे वोट देंगे: रामनिवास सूरजाखेड़ा*