Agniveer Yojana Vivad: अग्निवीर योजना को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह और उनकी मां मंजू सिंह से मुलाकात की। ज्ञात हो शहीद अंशुमान को बीते दिनों राष्ट्रपति से कीर्ति चक्र मिल चुका है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह पहला संसदीय क्षेत्र का दौरा है। शहीद कैप्टन अंशुमान की मां मंजू ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि अग्निवीर योजना को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल ने उनसे कहा है कि लड़ाई लड़ते रहेंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह पहला संसदीय क्षेत्र का दौरा है। शहीद कैप्टन अंशुमान की मां मंजू ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि अग्निवीर योजना को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल ने उनसे कहा है कि लड़ाई लड़ते रहेंगे।
ज्ञात हो कि शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से 2 जुलाई 2023 को सियाचिन में लगी आग में असाधारण बहादुरी दिखाते हुए कई लोगों की जान बचाई थी, लेकिन खुद शहीद हो गए थे। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले कैप्टन अंशुमान को बीते दिनों पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। शहीद कैप्टन अंशुमान आर्मी मेडिकल कोर में तैनात थे। उनकी पत्नी स्मृति सिंह और मां मंजू सिंह ने राष्ट्रपति से कीर्ति चक्र ग्रहण किया था।
कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हमने भारतीय सेना और अग्निवीर योजना के बारे में बात की है। यह एक सकारात्मक मुलाकात थी। उन्होंने आगे कहा कि देश में दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए। अग्निवीर योजना पर विचार होना चाहिए। शहीद अंशुमान सिंह की मां ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार इस योजना में बदलाव के बारे में सोचे। उन्हें राहुल गांधी की आवाज भी सुननी चाहिए। उन्होंने साथ में जोड़ा कि फौजी बनने के लिए बेहद मजबूत बनना होता है और यहां चार साल में ही सब खत्म हो जाएगा, लिहाजा इसलिए इस योजना को बंद कर देना चाहिए।
ज्ञात हो कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक में शामिल बाकि दल लगातार अग्निवीर योजना का विरोध करते रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपने पहले संबोधन में राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र में इंडिया गठबंधन सरकार आने पर हम अग्निवीर योजना को समाप्त कर करके सेना में पुराना भर्ती सिस्टम को लागू किया जायेगा।