बिहार में जो कुछ है वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा हैः तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार किस लिए है? बिहार के लिए कुछ नहीं हो रहा है और कोई इस पर बात नहीं कर रहा है। बिहार में जो कुछ है वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है, पुल गिर रहे हैं, पेपर लीक हो रहे हैं और अपराध, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है… इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। दिन-रात गाली देने से कुछ नहीं होने वाला है… कोई बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात भी नहीं कर रहा है। ये डबल इंजन की सरकार किस लिए है?
#WATCH | Patna: Former Deputy Chief Minister of Bihar and RJD leader Tejashwi Yadav said, "… What is this double engine government for? Nothing is happening for Bihar and no one is talking about it. Whatever is there in Bihar is falling prey to corruption, bridges are falling,… pic.twitter.com/DSGg808w78
— ANI (@ANI) July 7, 2024
बिहार के गया में नाबालिग लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म
बिहार के गया जिले से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर तीन लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। गया पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं। घटना गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 1 जुलाई की रात को लड़की को उसके घर से अगवा कर ईंट भट्ठे पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के साथ लगातार तीन दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसे 4 जुलाई को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर छोड़ दिया गया। लड़की अपने घर पहुंची। पहले तो वह एक दिन चुप रही। आखिरकार, उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई।
पीड़िता के परिवार ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और शनिवार शाम को प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़िता के परिवार पर पुलिस से संपर्क नहीं करने का दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन वे इमामगंज थाना पहुंचे और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलते ही इमामगंज पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और मुख्य आरोपी पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गया जिले के इमामगंज रेंज के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया, “पप्पू सिंह को गया शहर के रामपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सिकरिया इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस बाकी दो आरोपियों की तलाश कर रही है।”
तमिलनाडु बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की अंतिम संस्कार यात्रा चेन्नई में जारी
#WATCH | Tamil Nadu: Funeral procession of Tamil Nadu BSP state president K Armstrong underway in Chennai
K Armstrong was hacked to death by a group of men near his residence in Perambur on 5 July. pic.twitter.com/tx4yTunYMI
— ANI (@ANI) July 7, 2024
भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 235 रनों का बड़ा टारगेट, अभिषेक शर्मा ने लगाया शतक
जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मिली अप्रत्याशित हार के एक दिन बाद ही उसी मैदान पर युवा टीम इंडिया की प्रचंड बल्लेबाजी देखने के लिए मिली। भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अभिषेक शर्मा के शानदार शतक और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 234 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया।
भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। कप्तान शुभमन गिल ब्लेसिंग मुज़ारबानी की गेंद पर महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाएं हाथ के तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने तेज बल्लेबाजी करके खूब रन बटोरे और मेजबान टीम के गेंदबाजों को असहाय कर दिया। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली और वेलिंग्टन मसाकाद्जा की गेंद पर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने अपनी विध्वंसक पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने अंत तक नाबाद रहते हुए 47 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली।
भारतीय उपकप्तान ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा रिंकू सिंह ने एक बार फिर जबरदस्त फिनिशिंग करते हुए महज 22 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर नाबाद 48 रन बनाए। भारत ने इस मैच में एक बदलाव करते हुए खलील अहमद की जगह पर साई सुदर्शन को जगह दी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन को अपने डेब्यू टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला है। जिम्बाब्वे की गेंदबाजी में ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 4 ओवर में 1 मेडन ओवर फेंककर 30 रन दिए और एक विकेट लिया। उनके अलावा बाकी सभी गेंदबाजों की भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की।
दिल्ली पुलिस ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज की, NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने की थी शिकायत
दिल्ली पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत का संज्ञान लेते हुए और इसकी सामग्री की प्रारंभिक जांच के बाद टीएमसी सांसद मोहुआ मित्रा के खिलाफ धारा 79, बीएनएस-2023 के तहत पीएस स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
वर्ली हिट एंड रन मामले पर संजय राउत बोले- गुंडों का एक गिरोह महाराष्ट्र सरकार चला रहा है
मुंबई के वर्ली हिट एंड रन मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि गुंडों का एक गिरोह महाराष्ट्र सरकार चला रहा है। अगर राज्य में कानून-व्यवस्था है तो उन्हें मिहिर शाह को गिरफ्तार करना चाहिए।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: On Worli hit-and-run case, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "…A gang of goons is running the Maharashtra government…If there is law and order in the state, they should arrest Mihir Shah…" pic.twitter.com/KLHMyvx0wI
— ANI (@ANI) July 7, 2024
तेलंगाना सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती हैः रेवंत रेड्डी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने हैदराबाद के एनटीआर स्टेडियम में इस्कॉन संस्था द्वारा आयोजित श्री जगन्नाथ की 45वीं रथ यात्रा में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस्कॉन ने एक अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया है। “मेरी सरकार सभी के लिए है। राज्य सरकार हर धर्म का सम्मान करती है और सभी धर्मों को स्वतंत्रता और अवसर प्रदान करती है।” उन्होंने कहा कि इस्कॉन की प्रार्थनाओं से तेलंगाना फल-फूल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य और समृद्ध होगा। उन्होंने कहा, “मेरी सरकार यह संदेश फैलाने की कोशिश कर रही है कि मानव सेवा ही परम सेवा है। सरकार ऐसे अच्छे कार्यक्रमों का समर्थन करती है।” रेवंत रेड्डी ने यह भी कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम समाज में बदलाव लाते हैं। इस्कॉन मंदिर, अबिड्स के तत्वावधान में रथ यात्रा आयोजित की गई। रथ यात्रा शहर के एनटीआर स्टेडियम से प्रदर्शनी मैदान तक निकाली गई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पूजा-अर्चना की और विभिन्न अनुष्ठानों में हिस्सा लिया।
कांग्रेस ने ‘बेरोजगारी संकट बढ़ने’ को लेकर सरकार पर साधा निशाना, MSME को तबाह करने का आरोप लगाया
कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने तुगलकी नोटबंदी, जल्दबाजी में लागू जीएसटी और चीन से बढ़ते आयात के कारण रोजगार सृजन करने वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को तबाह कर भारत में बेरोजगारी के संकट को बढ़ा दिया है।
कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक बयान में वैश्विक बैंक सिटीग्रुप की एक नयी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जो हाल के चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस द्वारा कही गई बातों की पुष्टि करते हैं। रमेश ने कहा, ”कांग्रेस बेरोजगारी संकट पर लगातार चिंता जताती रही है। तुगलकी नोटबंदी, जल्दबाजी में लागू जीएसटी (माल एवं सेवा कर) और चीन से बढ़ते आयात के कारण रोजगार सृजन करने वाले एमएसएमई के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने से यह संकट और बढ़ गया है।”
आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में एक सीमेंट फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 16 लोग घायल हो गए