विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी हरियाणा सरकार की उपलब्धियां और पंचकूला के विकास पर बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले पंचकूला विपक्ष की सरकारों द्वारा उपेक्षित रहता था। 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद उपेक्षित पंचकूला अपेक्षित पंचकूला बन गया है। 10 वर्षों में पंचकूला में इतने ऐतिहासिक विकास के काम हुए हैं जो कभी सोचे नहीं जा सकते थे। श्री गुप्ता ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि लोगों को कांग्रेस का समय याद रखना चाहिए कि गैस के लिए भी तरसना पड़ता था। कांग्रेस के समय गरीब लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती थी। क्षेत्रवाद और भेदभाव के हिसाब से युवाओं को कांग्रेस शासन में नौकरियां मिलती थी।
श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पारदर्शी सिस्टम खड़ा जिसके तहत युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। उन्होंने कहा कि नायब सरकार हर रोज जनहित में नए-नए कदम उठा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सरपंचों के मान-सम्मान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकारी कार्यक्रमों में सरपंचों की कुर्सी भी डीसी और एसपी के साथ लगा करेगी। सरपंच ही ग्राम सचिव की एसीआर लिखेंगे। मुख्यमंत्री सरपंचों को 21 लाख रुपये तक के काम करने की आजादी दी है।
श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार ने दो किलोवाट तक के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का मंथली मिनिमम चार्ज खत्म कर बड़ी राहत दी है। शहरी आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्लॉट के स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किए गए व 14 शहरों में ड्रा के माध्यम से करीब 15 हजार 250 प्लॉटों का आवंटन कर गरीब व्यक्ति को घर देने का महत्वपूर्ण काम किया है। भाजपा साशन में बुढ़ापा पैन्शन 1 हजार रूपय से 3 हजार कर बुजुग्रो को सम्मान दिया।