पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान
सरकार सब फसलों की एमएसपी की बात कहती है
सूरजमुखी 6440 रेट था 5900 में खरीदा गया
आलू का भावन्तर बनना था आज तक नही दिया
आलू 3 से साढ़े 3 रुपये खरीदा आज 20 रुपये बिक रहे है
हुड्डा ने कहा कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है
हरियाणा 2014 में सबसे सुरक्षित राज्य था अब असुरक्षित प्रदेश बन गया है– भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हर रोज गोलियां चल रही है , 2005 में भी ऐसी स्तिथी थी लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही मैंने कहा था बदमाशो हरियाणा छोड़ दो या बदमाशी — भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा की जेलों से बेल नही करवा रहे थे बदमाश 10 साल तक शांति रही — भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सरकार पृरी तरह से विफल रही है , हुड्डा ने कहा जो मैंने किया वो करना चाहिए