भारतीय महिला टीम (Indian Women Team): भारत में क्रिकेट के जूनून से हर कोई वाकिफ है और इसका नजारा हमें हाल ही में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद देखने को मिला. अब पुरुष ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेट को लेकर भी काफी उत्साह देखने को मिलता है लेकिन भारत के एक कोच ने महिला खिलाड़ियों के साथ घिनौनी हरकत की है.
दरअसल, केरल के कोच ने नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया और अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
केरल की महिला टीम के कोच ने की घिनौनी हरकत
बता दें कि केरल की महिला क्रिकेट टीम के कोच मनु ने ये घिनौनी हरकत की है और अब उसे इसी आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. ये पहला मौका नहीं है जब किसी महिला टीम के कोच ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. दुनिया में कई ऐसी घटनाएं हैं और ऐसे मामले सामने आए हैं.
अब भारत में भी इस तरह का मामला सामने आया है और मनु ने नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया है. फिलहाल शिकायत के उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.
लड़कियों के उतरवाता था कपड़े
दरअसल, महिला खिलाड़ियों का शोषण का करने के लिए वो उनसे अपने कपड़े उतारने के लिए कहता था. मनु इसका कारण बताता था कि क्रिकेट में चयन करने के लिए शरीर का इस तरह मूल्यांकन करना बहुत ही जरुरी है. इस तरह से उसने महिला प्लेयर्स की उनकी जानकारी के बिना तस्वीरें खींची हैं.
फिलहाल कुछ प्लेयर्स द्वारा शिकायत करने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यही नहीं कोच मनु के पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं और सबूत इक्कट्ठे किए जा रहे हैं.
पहले भी कोच पर लग चुके थे आरोप
ये पहली बार नहीं है जब कोच मनु पर लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजिथ राजेंद्रन मातृभूमि समाचार से बात करते हुए बताया है कि जिला क्रिकेट संघ शिकायत करने वाली सभी लड़कियों का पूरा समर्थन करेगा. इससे पहले भी मनु के खिलाफ इस तरह के आरोप लग चुके हैं.
उस समय जब आरोप लगे थे तो सभी प्लेयर्स को बुलाकर पूछताछ की गई थी और उस समय सभी ने मनु के समर्थन में बयान दिया था, जिसके बाद उसे बरी कर दिया गया था.