Shiv Sena Punjab Leader Sandeep Thapar Attack: पंजाब के लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा पर हुए कातिलाना हमला के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लुधियाना में सिविल अस्पताल के बाहर बीच सड़क पर तलवारों से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल हमलावर निहंगों के वेश में आए और स्कूटर सवार शिवसेना नेता पर ताबड़तोड़ तलवारों से वार करना शुरू कर दिया। जिनको गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है
घटना के वक्त संदीप थापर गोरा गनमैन के साथ सिविल अस्पताल में चलने वाले संवेदना ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समागम में शामिल होने गए थे। उसी दौरान उन पर तीन से चार निहंगों ने हमला कर दिया। अब इस पूरे मामले में लुधियाना के सीपी पुलिस कुलदीप सिंह चहल ने कहा, “हमने दो आरोपियों सरबजीत सिंह और हरजोत सिंह को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी टहल सिंह अभी भी वांछित है। वहीं फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी रवजोत ग्रेवाल ने कहा, “हमें डीजीपी, सीपी लुधियाना से निर्देश मिले थे और पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया था। वांछित दो आरोपियों को यूनिवर्सिटी इलाके के पास से गिरफ्तार किया। एक स्कूटी बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी- सरबजीत सिंह और हरजोत सिंह लुधियाना के रहने वाले हैं। उन्हें लुधियाना पुलिस को सौंप दिया गया है।”
शुक्रवार की सुबह संदीप अपने गनमैन के साथ सिविल अस्पताल आए थे। जैसे ही वह माथा टेकने के बाद बाहर निकले, निहंग सिखों की वेशभूषा में आए व्यक्तियों ने ने उनके गनमैन के सामने ही धारदार हथियारों और तलवारों से उन पर हमला कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज में चार हमलावरों को व्यस्त सड़क पर उनकी स्कूटी रोकते और तलवारों से हमला करते हुए देखा गया है। दूसरी तरफ थापर का गनमैन मूकदर्शक बनकर यह सब देखता रहा है। हमले के बाद शिवसेना नेता अपना संतुलन तक खोते हुए सड़क पर गिर जाते हैं, लेकिन हमलावरों में से उन पर हमला करना नहीं छोड़ा। इसके बाद दोनों हमलावर स्कूटर पर भागते हुए दिखाई देते हैं। Advertisement