पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के मोदी सरकार के सत्ता से जाने वाले बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि वह हसीन सपने देख रहे हैं। ‘बिहार की जनता फिर से जंगलराज स्थापित नहीं होने देना चाहती’ नित्यानंद राय ने कहा कि लालू यादव हसीन सपने देख रहे हैं। तीसरी बार देश और बिहार की जनता ने PM मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर अपनी इच्छा जता दी है कि PM मोदी ही भारत के सच्चे सपूत हैं और देश को आगे बढ़ा सकते हैं। बिहार की जनता PM मोदी, नीतीश कुमार, NDA-BJP में विश्वास करती है, वे जंगलराज स्थापित नहीं होने देना चाहती है। इधर, लालू यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत कमजोर नहीं होगा, भारत श्रेष्ठ होगा। बता दें कि RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और अगस्त तक गिर सकती है।