केंद्रीय श्रम एवम रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया जी से आज दिल्ली में मुलाकात करके अम्बाला शहर में 100 बैड के ई.एस.आई. हॉस्पिटल के बारे में सार्थक चर्चा की। इस हस्पताल के लिए 5.27 एकड जगह प्रयास करके दिलवाई जा चुकी है और बजट के प्रावधान हेतु ही आज माननीय मंत्री जी से मुलाकात की । अम्बाला शहर में ई. एस. आई. हॉस्पिटल न होने के कारण श्रमिकों को अपने ईलाज करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः माननीय मंत्री जी से मिलकर आज मैंने अनुरोध किया कि क्षेत्रवासियों की उक्त मांग को जल्द से जल्द पूरा करें। माननीय मंत्री जी ने इस मांग पर बहुत जल्दी सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है और उम्मीद है कि जल्दी ही अम्बाला शहर के निवासियों के लिए इस हस्पताल का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।