पंचकूला के सैक्टर 1 रेड बिशप में हरियाणा प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा पंचकूला पहुंचे।यहां पर हरियाणा प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद् के डीएमसी, सीएमसी, जेई, एक्सएसएन ओर अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं। सुभाष सुधा ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हमारे जितने भी मिनिस्टर है सब काम कर रहे हैं मुझे लोकल बॉडी का नेतृत्व दिया गया है उसके ऊपर कार्य कर रहा हूं मैंने देखा कि किस प्रकार से व्यवस्थाएं चल रही है और कमियां भी मिल रही है । कमियों को सुधारने के लिए यह मीटिंग रखी गई थी ।इस मीटिंग में हर पॉइंट्स को ध्यान से सुना है। इस मीटिंग में मैंने सभी डीएमसी से बात की और सभी जिले की व्यवस्थाओं के बारे में बात की कौन जिलों में कमियां पाई गई है उनको दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा करवा लियाजाए।