कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि पंचकूला में इंग्लैंड (UK) के सहयोग से फल व सब्जियों के प्रबंधन के लिए ₹115 करोड़ की लागत से एक उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इस संबंध में एक एम.ओ.यू साइन किया गया है। यह केंद्र वर्ष 2026 तक बन कर तैयार हो जाएगा।
श्री कंवर पाल ने बताया कि विश्व स्तर पर फल व सब्जियों के उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर है, परंतु इस उत्पादन क्षमता का 20 से 30 प्रतिशत नष्ट हो जाता है। इस उत्कृष्टता केंद्र से प्रदेश के किसानों की फल व सब्जियों का सही रखरखाव हो सकेगा।