*हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने की विभाग के साथ समीक्षा बैठक*
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक
विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी समेत तमाम अधिकारी रहे मौजूद
*बैठक के बाद डॉ बनवारी लाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
डॉ बनवारी लाल का बयान पीडब्ल्यूडी की 29523 सड़क है औऱ NHAU की 3066 सड़के है
2022-23 में 3400 किलोमीटर में पैच वर्क का काम हुआ है
वहीं 2023-24 में 4400 किलोमीटर की सड़कें बनाई है 2350 करोड़ की कीमत थी
अक्टूबर तक सड़को का काम पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है — डॉ बनवारी लाल
इसके साथ अधिकरियों को कहा है ईमानदारी के साथ – साथ तेजी से काम करें — डॉ बनवारी लाल
पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास पीडब्ल्यूडी विभाग रहने के दौरान कोई अनियमित हुई है इस तरह का फिलहाल कोई मामला नहीं आया है अगर कोई ऐसी शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे
करनाल में बारिश में सड़क बनाए जाने के मामले में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री बनवारी लाल का बयान
करनाल में जो सड़क बन रही थी इस दौरान बारिश आ गई थी इस दौरान जो तारकोल से निर्माण सामग्री तैयार थी उसको फैलाना जरूरी थी अगर उसको एक जगह डाल दिया जाता तो कोई हादसा हो सकता था
करीब 50 मीटर का ये पैच था इस सड़क को इसको दोबारा बनाया जाएगा
इस मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं पाई गई है सब कार्य नियम के अनुसार हो रहा था
सरपंचों को लेकर हुई घोषणा पर बोले डॉ बनवारी लाल
जिस तरीके की घोषणाएं की है स्वागत योग्य है
21 लाख तक सरपंच अपना काम क़रवा सकते है
छोटी सरकार पंचायत होती है अब निश्चित तौर पर काम अच्छा होगा
इसके इलावा सफाई कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का कल फैसला लिया है
इसके साथ ही HKRN के कर्मचारियों के वेतन को भी बढ़ाने की घोषणा की गई है