चंडीगढ़ : लाडवा के गांव भूखड़ी में पंचायत पंचायत को पॉलीथिन मुक्त की गई है। सरपंच व् वार्ड पंचों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर इसकी घोषणा की। हरियाणा प्रदेश का पहला गांव भूखड़ी बना पोलिथीन मुक्त गांव। लाडवा से विधायक पवन सैनी ने की एक अनोखी शुरूआत हल्का लाडवा के गांव भूखड़ी को बनाया पूरी तरह से पॉलिथीन से मुक्त लोगों ने लिया संकल्प आज के बाद गांव में नहीं आएगा पॉलिथीन। गांव से बाजार कोई सामान खरीदने जाएं तो कपड़े का थैला साथ में लेकर जाए। इसके साथ ही दुकानदार से कहे की वो उन्हें कागज की या कपड़े की थैली में सामान दे। पॉलीथिन से सामान लेकर हम उसे बाहर गलियों में फेंक देते है जो कि आवारा पशु व गाय भी खा लेती है। इससे उनकी मौत हो जाती है। इसके बाद इनको खेतो में या सुनसान जगहों पर फैंक देते है। इनको खाने के लिए चील और कोवे मंडराते रहते है और ये पक्षी नाल वायु सैनिक अडडे से उड़ने वाले लड़ाकू विमानेां के लिए नुकसानदायक हो सकते है। इसलिए इनका सेवन बंद कर देना चाहिए। लाडवा से विधायक पवन सैनी ने बताया कि इसके साथ ही यही पालिथिन की थैलियां सीवर लाईन को भी जाम कर देती है। इसलिए सभी को इसका सेवन नही करने का संकल्प लेना चाहिए।
हरियाणा का पहला पॉलीथिन मुक्त गांव बना भूखड़ी गांव में महिलाएं अब नहीं करती पॉलिथिन का प्रयोग ग्राम पंचायत भूखड़ी ने ग्रामीणों को बांटे जूट के बैग बाजार से राशन लाने में न हो परेशानी हरियाणा का पहला ऐसा गांव जहां पर पॉलिथीन के प्रयोग पर ग्रामीणों ने खुद लगाई पाबंदी लाडवा विधायक डॉक्टर पवन सैनी का एक और नया प्रयास साइकिल पर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल का दौरा करना जल सरक्षण के लिए कार्य और फिर अपनी गाड़ी से बत्ती उतारने के बाद चर्चाओं में आए लाडवा विधायक ने एक नई शुरुआत की है हालांकि यह खबर कोई नई नहीं है कि गांव में पॉलिथीन बैन किया गया इस में नया यह है कि गांव के गरीब लोगों को पंचायत ने बैग भी बांटे ताकि जब बाजार से सब्जी लाया राशन लेने जाए तो वह पॉलिथीन लेकर घर ही ना आए ग्रामीणों का कहना है कि जबसे पॉलिथीन बंद किया है गांव की नालियां बंद नहीं रहती और साथी साफ सड़कों पर सफाई रहने लगी है विधायक का कहना है कि यह मात्र शुरूआत है और उनका लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर लाडवा को देश का सबसे स्वच्छ हल्का बनाने का है और इसके लिए सबसे पहले और जरूरी है पॉलिथीन मुक्त लाडवा जिसकी शुरुआत आज हो गई है ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि विधायक की प्रेरणा के बाद और बैग मिलने के बाद अब उन्हें लगता है कि बिना पॉलिथीन के भी काम चल सकता है ऐसे में गांव की करीब 1000 आबादी द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का फैसला लेने पर यह गांव पूरे प्रदेश के लिए एक रोल मॉडल बनकर उभरा है।