शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है. 36 जून को केजरीवाल को 3 दिन की रिमांड में भेजा गया था, जो कि आज खत्म हो रही है.
इसी दौरान केजरीवाल की रिहाई की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया है.
आम आदमी पार्टी ने शनिवार यानी 29 जून को सेंट्रल दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन की शुरुआत की, पार्टी ने केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ दोपहर 11:30 प्रदर्शन का आह्वान किया. इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि आप ने मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए कोई भी अनुमति नहीं ली है. अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों पर रोक लगाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात की गई है.
डीडीयू मार्ग पर धारा 144 किया गया लागू
भाजपा का मुख्यालय सेंट्रल दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर स्थित है. पुलिस ने आगे कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया जा सकता है. जानकारी के लिए पुलिस ने बताया कि डीडीयू मार्ग पर पहले से ही धारा 144 लागू कर दी गई है. रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. प्रदर्शनकारियों को रोकने की पूरी व्यवस्था की गई है. आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की रिहाई की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के खिलाफ नारे लगाए.
#WATCH | Aam Aadmi Party (AAP) workers protest against the arrest of Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal by CBI, in Delhi pic.twitter.com/2nMP27HVA4
— ANI (@ANI) June 29, 2024
हाई कोर्ट ने जमानत पर लगाई थी रोक
केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें निचली अदालत से जमानत मिल गई थी लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी. सीबीआई ने उन्हें 21 जून को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें तीन दिन के रिमांड में भेजा गया था हालांकि सीबीआई ने पांच दिन की रिमांड की मांग की थी. आम आदमी पार्टी ने कहा कि सीबीआई और ईडी ने केजरीवाल को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है.