*गुरूग्राम – बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक कि गोली मारकर हत्या*
बीच मार्केट में युवक पर बरसाई गोलियां
युवक पर करीब 12 से ज्यादा फायर, 6 से ज्यादा गोलियां लगी
दो हमलावरो ने दिया वारदात को अंजाम
गुरूग्राम के उल्लावास कि घटना, पुलिस जांच में जुटी
मृतक अनुज कि पहचान गुरूग्राम के कादरपुर गाँव के निवासी के रूप में हुई है
अनुज पर हमला करने वाले आरोपी जेमटो डिलवरी बॉय कि टीशर्ट पहनकर आए थे
पुलिस ने आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें गठित कि जांच में जुटी है पुलिस