सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक
बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गृह मंत्री अमित शाह का हरियाणा के कार्यकर्ताओं को प्रदेश विस्तारित कार्यकरणी की बैठक में मार्गदर्शन मिलेगा
इसमें राजनीतिक प्रस्ताव भी पास होगा
आगामी क्या कार्य करने है उस पर भी संगठनात्मक चर्चा होगी
सरकार ने जनहित में क्या जनहितैषी कदम उठाए है इस पर चर्चा होगी
बिना भेदभाव के हमारी सरकार ने काम किया है
सरकार के लाभ जो अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे है सरकार गति से उनकी डिलवरी कर रही है – सीएम
केंद्रीय नेतृत्व का जो मार्ग दर्शन प्राप्त होगा -सीएम
देश मे तीसरी बार बड़े मेंडेट के साथ मोदी जी ने शपथ ली है
मोदी जी की सरकार का ध्य्य रहा है , उनकी सरकार में अंतोउदय भी भावना झलकती है
पिछले 10 साल में देश और प्रदेश को सशक्त किया है– सीएम
भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार हरियाणा में भी सरकार बनेगी
घमण्डिया गठबंधन के लोग झूठ का सहारा लेकर सरकार को रोकने में लगे थे लेकिन वो नाकामयाब रहे है
प्रधानमंत्री जी का संकल्प विकसित भारत का है उसमें हरियाणा भी बड़ा योगदान देने का काम करेगा
विधानसभा के चुनाव हमारे सामने है – सीएम
केंद्रीय नेतृत्व जो भी दिशा निर्देश देगा उसके तहत तीसरी बार सरकार बनाएंगे – सीएम
देश और प्रदेश की जनता विकास चाहती है
जिन लोगों ने संविधान को तार तार किया है वो आज उस संविधान को उठाकर घुमने का काम कर रहे है – सीएम
कांग्रेस में दादा से पौते तक कभी भी ऐसा समय नही रहा जब संविधान का अपमान ना किया हो – सीएम
इन लोगों की नजरें भ्र्ष्टाचार की तरफ रहती है- सीएम