देश में नीट एग्जाम को लेकर मामला गंभीर होता जा रहा है. जिसके बाद अब नीट पेपर लीक मामले की जांच को सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है और कड़ा एक्शन लिया है. सीबीआई ने बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र से लेकर कई राज्यों में एक्शन लिया है.
जिसके बाद अब सीबीआई गुजरात के स्कूल में भी रेड करने पहुंची.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, नीट एग्जाम में हुई गड़बड़ी को लेकर गुजरात में सीबीआई गुरुवार को रेड करने पहुंची. गुजरात के पंचमाल इलाके के 2 स्कूलों में सीबीआई की टीम पहुंची. इन दोनों स्कूलों में नीट एग्जाम का सेन्टर था. पेपरलीक को लेकर स्कूलों के प्रिंसिपल और एग्जाम के दिन मौजूद स्टाफ के बयान दर्ज होंगे.
CBI जांच के लिए गुजरात पहुंची
नीट एग्जाम का पेपर लीक होने के बाद देश के शिक्षा मंत्री ने कड़ा एक्शन लेता हुए पेपर लीक मामले की जांच 22 जून को सीबीआई को सौंपी थी. जिसके अगले ही दिन सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी. सीबीआई आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है और पेपर लीक कैसे हुए इस गुत्थी को सुलझा रही है.
हालांकि नीट एग्जाम की जांच के दौरान पेपर लीक के पांच आरोपियों के नाम सामने आए हैं. जिसमें बिहार का संजीव मुखिया, उत्तर प्रदेश का रवि अत्री, प्रयागराज का अभिषेक शुक्ला, पटना का शुभम मंडल और अतुल वत्स का नाम शामिल है. नीट पेपर लीक मामले में बिहार और गुजरात पुलिस F.I.R दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसके बाद अब सीबीआई गुजरात पहुंचेगी.
पटना से भी हुई गिरफ्तारी
इससे पहले नीट पेपर लीक मामले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम पटना पहुंची थी. सीबीआई की दो सदस्यीय टीम शास्त्री नगर की पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के दफ्तर पहुंची थी. EOU ने इस केस में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक नीट पेपर लीक मामले में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां पटना से हुई हैं. उनमें से गिरफ्तार एक आरोपी चिंटू ने बताया कि उसने 35 छात्रों को आंसर रटवाए. जिसके बाद महाराष्ट्र में भी गिरफ्तारी हुई.
क्या था नीट मामला
नीट एग्जाम का 4 जून को रिजल्ट जारी हुआ, जिसके बाद हंगामा मच गया. रिजल्ट घोषित होते ही ग्रेस मार्क्स का मुद्दा सामने आया. साथ ही 67 छात्र टॉपर बन गए, जो कि पहली बार हुआ है. इस के अलावा कई छात्रों ने शिकायत दर्ज कर कहा कि नीट का पेपर पहले ही लीक हो गया था. जिस पर सीबीआई जांच कर रही है.