लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को संसद में चुनाव हुआ। इस दौरान सदन में सभी नव-निर्वाचित सांसद संसद पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को ध्वनि मत से स्वीकार किए जाने के बाद बुधवार को एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान संसद भवन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और कंगना रनौत की एक मुलाकात का वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ मिलते हुए नजर आए। बॉलीवुड बैकग्राउंड से सदन में पहुंचे दोनों नेता ने पहले हाथ मिलाया और फिर गले मिले। दोनों साथ- साथ हाथों में हाथ डाले संसद पहुंचे।
फिल्मी जगत में अपनी एक्टिंग के दम पर करियर बनाने वाली कंगना रनौत ने पूरी सक्रियता के साथ राजनीति में एंट्री ली है। 18वीं लोकसभा में वे हिमाचल की मंडी सीट से जीतकर पहुंची हैं। जबकि तरफ चिराग पासवान जो एक्टिंग छोड़ अपने अपने पिता राम विलास पासवान की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं, वे भी सांसद हैं, और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया है। उन्होंने भी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़कर अपनी जीत हासिल की।
#WATCH | Union Minister Chirag Paswan and BJP MP Kangana Ranaut arrive at the Parliament. pic.twitter.com/ZZZk61z7d0
— ANI (@ANI) June 26, 2024
बॉलीवुड में क्वीन के नाम जानी जाने वाली सांसद कंगना और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मुलाकात के वीडियो की खूब चर्चा है। दरअसल, कंगना और चिराग दोनों पहले से ही परिचित हैं। वर्ष 2011 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम ‘मिले ना मिले हम’ था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर चिराग पासवान थे, ये उनकी इकलौती फिल्म है। इस फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर कंगना रनौत ने एक्टिंग की थी। फिल्म की सूटिंग के दिनों से ही दोनों के बीच दोस्ती है।