चंडीगढ़ : एसवाईएल के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने की मांग को लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं ने आज जंतर-मंतर पर विशाल प्रदर्शन किया और शांतिपूर्वक तरीके से संसद का घेराव करने जा रहे इनेलो कार्यकर्ताओं पर संसद भवन से चंद कदम की दूरी पर दिल्ली पुलिस ने बिना कोई पूर्व चेतावनी दिए बर्बरतापूर्ण व बेरहमी से भारी लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज से दर्जनों इनेलो कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा और गाडिय़ों में बैठे बुजुर्ग इनेलो कार्यकर्ताओं को गाडिय़ों से निकालकर उनके सिर पर लाठियां बरसाई गई जिससे अनेक कार्यकर्ताओं को गम्भीर चोटें आई। सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लागू करवाए जाने और एसवाईएल के अधूरे निर्माण को पूरा करवाए जाने की मांग को लेकर भारी संख्या में इनेलो कार्यकर्ताओं ने आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के बाद जैसे ही इनेलो कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के लिए संसद की ओर कूच कर रहे थे तो बैरीकेट्स लांघते ही दिल्ली पुलिस ने मात्र संसद भवन से चंद कदम की दूरी पर इनेलो कार्यकर्ताओं को चारों तरफ से घेरकर लाठीचार्ज शुरू कर दिया।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने किया। प्रदर्शन में हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला, सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, दिग्विजय सिंह चौटाला, परमेंद्र ढुल, सुभाष गोयल, पिरथी सिंह नम्बरदार, जाकिर हुसैन, वेद नारंग, प्रो. रविंद्र बलियाला, बलवान दौलतपुरिया, रणवीर गंगवा, अनूप धानक, पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान, तेलू राम जोगी, मक्खन लाल सिंगला, राजदीप फोगाट, बलकौर सिंह, जगदीश नैयर, शीला भ्यान, हरि सिंह राणा, दिनेश डागर, पदम सिंह दहिया, रामकुमार सैनी, रमेश खटक, रवि चौटाला, एनएस मल्हान, सतीश नांदल, प्रदीप देशवाल सहित पार्टी के सभी विधायक, सांसद, पूर्व विधायक व सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
इससे पहले जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ का फैसला आए हुए चार महीने से ज्यादा समय हो गया है और अभी तक केंद्र सरकार ने नहर के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आते ही सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री से कहा था कि वे इसे लागू करवाने के लिए सभी दलों को साथ लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के समक्ष प्रदेश का पक्ष रखें ताकि हरियाणा की जीवनरेखा एसवाईएल का निर्माण हो सके। इनेलो नेता ने कहा कि राष्ट्रपति से तो सभी दलों के नेता मिलकर प्रदेश का पक्ष उनके समक्ष रख आए थे लेकिन प्रधानमंत्री ने पिछले चार महीने से हरियाणा के सीएम को मिलने का समय ही नहीं दिया। इनेलो नेता ने कहा कि कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा भी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है और पंजाब चुनाव में राजनीतिक फायदा लेने के लिए इस मामले को जानबूझकर लटकाया गया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल के अथक प्रयासों से हरियाणा अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया और आज हरियाणा किसी से खैरात नहीं बल्कि बंटवारे में उसे जो अपने हिस्से का रावी-व्यास से पानी मिला था उसे प्रदेश में लाने के लिए एसवाईएल के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्व. जननायक ने उस समय हिंदी क्षेत्र की अनदेखी के खिलाफ विधानसभा के अंदर व बाहर मजबूती से लड़ाई लड़ी और हरियाणा 50 साल पहले अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। उन्होंने कहा कि हरियाणा चौधरी देवीलाल के सपने अनुसार देश का अग्रणी राज्य बने, इसके लिए इनेलो एसवाईएल पर लम्बी लड़ाई लडऩे के लिए पूरी तरह तैयार है। इनेलो नेताओं ने कहा कि हमने पहले ही घोषणा की थी कि अगर केंद्र ने 23 फरवरी तक नहर का निर्माण कार्य शुरू न करवाया तो पार्टी कार्यकर्ता कस्सियां लेकर खुद नहर की खुदाई करने जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने नहर निर्माण के लिए न सिर्फ गिरफ्तारियां दी बल्कि विस के अंदर भी इस मुद्दे पर मजबूती से पार्टी का पक्ष रखा है। इनेलो नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने नहर खुदाई व संसद घेराव के लिए प्रदेश हित में सभी दलों को न्यौता भी दिया था लेकिन अन्य दलों ने मात्र इस मुद्दे पर राजनीति करते हुए इसे लटकाने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि जब तक एसवाईएल के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने के लिए काम शुरू नहीं हो जाता तब तक इनेलो अपना संघर्ष जारी रखेगी और पार्टी इसके लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटेगी।
इनेलो कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण व्यवहार की इनेलो ने कड़े शब्दों में भत्र्सना करते हुए इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने और उन्हें पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करने का निर्णय लिया है। इनेलो राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) की आज नई दिल्ली में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने की। बैठक में पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, जाकिर हुसैन, तेलू राम जोगी, मक्खन लाल सिंगला, राजदीप फोगाट, बलकौर सिंह सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता मौजूद थे।
नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज तक पार्टी ने अनेक बार धरने-प्रदर्शन व आंदोलन किए हैं लेकिन पुलिस का ऐसा बर्बरतापूर्ण व्यवहार आज तक नहीं देखा। पार्टी एसवाईएल को लेकर प्रदेश की 6843 पंचायतों द्वारा उन्हें सौंपे गए ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपना चाहती थी लेकिन पुलिस ने शांतिपूर्वक संसद की ओर कूच कर रहे इनेलो कार्यकर्ताओं पर बिना किसी चेतावनी सीधे सिर पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस का यह व्यवहार न सिर्फ अमानवीय है बल्कि पुलिस ने सभी मर्यादाओं को भी लांघते हुए महिलाओं के साथ भी पुरुष पुलिस कर्मचारियों ने दुव्र्यवहार किया जिसकी इनेलो कड़े शब्दों में भत्र्सना करती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह शांतिपूर्वक तरीके से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री कार्यालय या सरकार की ओर से प्रदेश की पंचायतों व इनेलो के ज्ञापन लेने के लिए कोई वरिष्ठ अधिकारी वहां आता इसकी बजाय पुलिस ने बिना चेतावनी सीधे लाठीचार्ज शुरू कर दिया।