Neet Controversy 2024: लगातार तीसरी प्रतियोगी परीक्षा स्थगित होने पर केंद्र सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में, रविवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने नरेंद्र मोदी पर हमला किया। कहा कि ‘असहाय’ प्रधानमंत्री देश के युवाओं का समय और ऊर्जा ‘भाजपा के भ्रष्टाचार’ से लड़ने में बर्बाद होते देख रहे हैं। वहीं, पलटवार करते हुए, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि विपक्ष को छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने से रोकने के लिए परीक्षाएं रद्द और स्थगित की जा रही हैं।
यह जुबानी जंग NEET-PG, CSIR-NET और पिछले हफ्ते UGC-NET 2024 की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद शुरू हुई। हालांकि, केंद्र सरकार ने एनईईटी और नेट परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
प्रियंका ने BJP को कोसा!
प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर)पर लिखा कि बीजेपी राज में पूरी शिक्षा व्यवस्था माफियाओं और भ्रष्ट लोगों के हवाले कर दी गई है। देश की शिक्षा और बच्चों के भविष्य को लालची और चाटुकार अयोग्य लोगों के हाथों में सौंपने की राजनीतिक जिद और अहंकार ने पेपर लीक, परीक्षा रद्द करना, परिसरों से पढ़ाई गायब करना और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा व्यवस्था की पहचान बना दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कोई भी परीक्षा निष्पक्ष तरीके से आयोजित नहीं कर पा रही है। आगे कहा कि आज बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य के सामने सबसे बड़ी बाधा बन गई है। देश के सक्षम युवा अपना सबसे कीमती समय और सारी ऊर्जा बीजेपी के भ्रष्टाचार से लड़ने में बर्बाद कर रहे हैं और असहाय मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी की सरकार को अक्षम बताया था। उन्होंने दावा किया था कि पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के सामने पीएम मोदी बेबस हैं। उन्होंने लिखा कि बीजेपी राज में छात्र अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ने’ को मजबूर हैं, न कि अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ करने को। अब यह साफ है – हर बार मूकदर्शक बने रहने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के सामने पूरी तरह से बेबस हैं। नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है – हमें देश के भविष्य को इससे बचाना होगा।
बीजेपी ने RJD को ठहराया दोषी
कांग्रेस नेताओं के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दावा किया कि नीट-यूजी पेपर लीक विवाद बिहार में कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि नीट-यूजी पेपर लीक का संबंध कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी से है। इसे छिपाने के लिए आप खुद फर्जी वीडियो पोस्ट कर रहे थे। बाकी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, ताकि विपक्ष छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कर सके और उन्हें अपनी गंदी राजनीति के लिए इस्तेमाल न कर सके। कथित पेपर लीक मामले में बिहार में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मोदी के मंत्री से इस्तीफे की मांग
इस बीच, एनसीपी (शरद पवार) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की। केंद्र सरकार ने शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को शर्मनाक विवाद के चलते उनके पद से हटा दिया। प्रदीप सिंह खरोला को टेस्टिंग एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया गया है। सुबोध कुमार सिंह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखा गया है। सरकार ने एजेंसी के कामकाज में सुधार की सिफारिश करने के लिए इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पैनल का गठन किया है।