नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहली बार वाराणसी पहुंचे। उन्होंने वाराणसी में आयोजित एक समारोह के दौरान किसान सम्मेलन में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त जारी की।
पीएम ने कार्यक्रम में एक बटन दबाकर डॉयरेक्ट ट्रांसफर के ज़रिए 9 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हज़ार किश्त डिजिटली ट्रांसफर की है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi releases the 17th instalment of the PM Kisan Samman Nidhi Yojana, in Varanasi. pic.twitter.com/sfFldiu0YI
— ANI (@ANI) June 18, 2024
इस योजना के तहत 20,000 रुपए करोड़ किसानों के खाते में भेजे गए हैं। इसे 1 फरवरी 2019 को शुरु किया गया था और अबतक इसकी 16 किस्तें किसानों को जारी कर दी गई हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने वाले किसानों के लिए केवाईसी प्रोसेस ज़रुरी कर दिया गया है।