PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार बनारस आए। उन्होंने काशी की जनता को धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चुनाव जीतने के बाद आज मैं पहली बार बनारस आया हूं। काशी की जनता-जनार्दन को प्रणाम। बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से काशी वासियों के असीम प्रेम ने मुझे देश का प्रधानसेवक बनने का अवसर मिला है। काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।”
पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त करेंगे जारी
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इससे 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लाभ मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए करेंगे।